मनोरंजन

हिंदी फ़िल्म ‘एक हक़ीक़त गंगा’ का ट्रेलर लांच

मुम्बई : पिछले दिनों मुंबई में बाल विधवा पर आधारित हिंदी फ़िल्म एक हक़ीक़त गंगा का ट्रेलर और पोस्टर लांच हुआ। फिल्म रितेश बोरा द्वारा लिखित और निर्देशित है। रितेश फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं।

अरुण कुमार पांडे निर्माता और ममता शाह फिल्म के सह-निर्माता हैं। फ़िल्म की हीरोइन रचना सुयाल एक नवोदित कलाकार हैं जो फिल्म में विधवा गंगा की भूमिका निभा रही हैं।

रज़ा मुराद भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गौरी शंकर,अली ख़ान और प्रमोद मोउथो सहित अन्य अभिनेता भी फिल्म में हैं। इस इवेंट में गायक यश वडाली, रूबी मछरा और ब्राईट के योगेश लखानी ख़ास बधाई देने आये।

मिलन हरीश ने इस फ़िल्म का संगीत दिया है। फिल्म प्रिंस मूवीज मुंबई के राकेश सबरवाल द्वारा पूरे भारत मे बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button