हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में टैंक फटने से भीषण आग, 3 मजदूर झुलसे
उन्नाव : कोतवाली उन्नाव के दही चौकी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में बुधवार को अचानक टैंक फटने से भीषण आग लग गई. तेज धमाके के साथ लगी आग के बाद प्लांट में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद धमाका हुआ. जानकारी के अनुसार आग लगने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लेने के बाद आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के गांवों में चेतावनी जारी कर लोगों को घर से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. यह संयंत्र उन्नाव कोतवाली इलाके में दही चौकी क्षेत्र में स्थित है. साथ ही आग पर काबू पाने के लिए कई थानों से पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया गया है. इसी के साथ ही लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर और कानपुर जाने वाली गाड़ियों को सोनिक तथा अजगैन स्टेशन पर रोका जा रहा है. घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेवालाल ने बताया कि अभी तक तीन मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही हैं. संयंत्र की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर वहां आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. आग के विकराल होने के चलते संयंत्र में मौजूद मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. जिले के कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगे हैं.