राष्ट्रीय
संतुलन के लिए हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करें : स्वामी गोविंददेव
उडपी : कर्नाटक के उडुपी जिले में धर्म संसद में पहुंचे हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता जब तक लागू नहीं होती है। तब तक हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि आबादी के असंतुलन को रोका जा सके। उन्होंने धर्म संसद में कहा कि जिन क्षेत्रों में हिंदुओं की आबादी कम हुई है। वहां पर भारत ने अपने हिस्से को खो दिया है। उन्होंने कहा दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदू परिवारों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।