राष्ट्रीय

हिंसक उग्रवाद और मानव उत्पीड़न के खिलाफ विश्व के कानून निर्माता एकजुट हो- सांसद तारिक अनवर

– इटली में वैश्विक संसदीय फोरम पीजीए का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

मुंबई : वैश्विक संसदीय फोरम (पीजीए) द्वारा विश्वव्यापी हिंसक उग्रवाद तथा सामूहिक मानव उत्पीडन के विरुद्ध इटली के मिलान में आयोजित 39 वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के वाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद तारिक़ अनवर आज स्वदेश लौट रहे हैं। पिछले 27 एवं 28 नवंबर को आयोजित इस सम्मेलन में विश्व के 50 देशों के संसदीय प्रतिनिधियों ने गंभीरता पूर्वक इस समस्या एवं संकट पर विमर्श किया। सांसद तारिक़ अनवर के कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार सम्मेलन में इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि विभिन्न देशों के कानून निर्माता (लॉ मेकर्स) इस समस्या की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण व सराहनीय सहयोग और योगदान दे रहे है। सम्मेलन में प्रतिभागियों का मत था कि सुरक्षा बलों या उग्रवाद निरोधी बल प्रयोग से इस गभीर समस्या से नहीं निपटा जा सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि उग्रवाद तथा मानव उत्पीडन के खिलाफ एक समेकित योजना तैयार की जाय और शांतिपूर्ण माहौल में इसे रोकने के उपाय किये जाएं।

सम्मेलन में इस बात की भी आवश्यकता जाहिर की गई कि इस मुद्दें पर सांसदों और विधायिका को और अधिक अधिकार सम्पन्न बनाया जाय जिससे वे इन समस्याओं के निदान में अपना प्रभावकारी भूमिका निभा सकें। सम्मेलन में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय उग्रवादी विचारधारा से संकटग्रस्त है तथा कई जगह कुछ संगठनों के पृष्ठपोषक इस विचारधारा से सहमत हैं तथा शांति, सुरक्षा और समेकित विकास के लिए और मानवाधिकार को चुनौती दे रहे हैं. सम्मेलन में इस बात पर बल दिया गया कि स्वस्थ प्रजातंत्र के लिए कानून का राज तथा न्यायपूर्ण सिविल सोसाइटी का रहना आवश्यक है. अतएव इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखना होगा. 

 

Related Articles

Back to top button