अन्तर्राष्ट्रीय

हिंसक प्रदर्शन में पुलिस पर फायरिंग, 4 अफसरों की मौत

अमेरिका अश्वेत एनकाउंटर केस 
Police-Shootingsडलास: डलास में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम दो स्निपर्स ने पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला दीं , जिसके कारण चार अधिकारियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए । यह जानकारी पुलिस ने दी है। डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने संवाददाताओं को बताया कि स्निपर्स ने अधिकारियों पर जिस तरह से गोलियां चलाईं, वह ‘घात लगाकर’ हमला करने जैसा था। बाद में पुलिस ने एक बयान में कहा कि डलास एसडब्ल्यूएटी अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में शामिल एक संदिग्ध हिरासत में है और एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधी दस्ते ने एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया है। इस सप्ताह मिनेसोटा के उपनगर सेंट पॉल और लुइसियाना के बेटन रोज में इस सप्ताह हुई घातक पुलिसिया गोलीबारी के विरोध में कल सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे। समयानुसार रात आठ बजकर 45 पर गोलीबारी शुरू स्थानीय हो गई थी मिनट। ये प्रदर्शनकारी बुधवार को मिनसोटा के एक अधिकारी द्वारा फिलांदो कास्टाइल को गोली मार दिए जाने के बाद जुटे थे। सेंट पॉल उपनगर में जिस समय कार में बैठे फिलांदो को गोली मारी गई, उस समय कार में एक महिला और बच्ची भी थी। गोली मारे जाने के बाद के घटनाक्रम को फेसबुक वीडियो के जरिए शेयर कर दिया गया था।
ओबामा ने कहा, ” और जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो बड़ी संख्या में हमारे साथी नागरिकों को ऐसा लगता है कि उनकी त्वचा के रंग के कारण उनके साथ समान व्यवहार नहीं होता है। यह तकलीफदेह है। इससे हम सभी को तकलीफ होनी चाहिए। ” उन्होंने कहा, ” यह मुद्दा केवल अश्वेत लोगों से जुड़ा नहीं है बल्कि हिस्पानवी लोगों के साथ भी ऐसा ही होता है। यह अमेरिका से जुड़ा मसला है इसलिए हमें इससे सरोकार रखना चाहिए। खुले विचारों वाले सभी लोगों का इससे सरोकार होना चाहिए। ” ओबामा का यह बयान मिनेसोटा में हुई उस घटना के बाद आया था जिसमें पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति पर हमला किया था। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो जल्द ही वायरल हो गया और अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के साथ पुलिस की बर्बरता पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई।
डलास के गर्वनर मार्क डेटन ने इस स्थिति को हर स्तर पर ‘बेहद भयावह’ ‘बताते हुए कल संवाददाताओं से कहा,’ ‘मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना स्तब्ध हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं इस बात से कितनी गहराई तक आहत हूं कि डलास में वाहन की लाइट काम न करने पर रोके गए किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है। ” डेमोक्रेटिक गवर्नर ने यह भी कहा कि 32 वर्षीय फिलांदो कास्टाइल को उसकी प्रेमिका और उसकी चार साल की बेटी के सामने गोली मारे जाने में उसकी नस्ल एक वजह सकती है हो।

Related Articles

Back to top button