मनोरंजन
‘हिचकी’ में रानी के भाई बनकर सामने आए हुसैन दलाल

फिल्म ‘मर्दानी’ में पुलिस अधिकारी के रूप में अपने किरदार से सबकी वाहवाही लूटने वाली रानी मुखर्जी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यशराज बैनर की फिल्म ‘हिचकी’ से रानी कमबैक करने वाली हैं।

‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी के अलावा उनके भाई का रोल प्ले करते एक्टर हुसैन दलाल नजर आएंगे। हुसैन इससे पहले ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रा’ और ‘अ जेंटलमैन’ में नजर आ चुके हैं अब वह रानी मुखर्जी के भाई के किरदार में हैं। हुसैन दलाल का नाम फिल्म में विनय माथुर हैं। जो रानी मुखर्जी का हमेशा सपोर्ट करते हैं।
हुसैन दलाल फिल्म ‘हिचकी’ में एक ऐसे भाई का किरदार निभा रहे हैं जो भाई से ज्यादा अपनी बहन का दोस्त है। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग होती है। भाई-बहन दोनों ही एक दूसरे को लेकर काफी प्रोटेक्टिव होते हैं।
फिल्म के बारे में अपने अनुभव शेयर करते हुए हुसैन दलाल ने बताया, ‘रानी मुखर्जी के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा। उनसे बहुत सी छोटी-छोटी बातें सीखने को मिलीं जो वह अपने परफॉर्मेंस के वक्त ध्यान देती हैं। ‘हिचकी’ एक ऐसी फिल्म है जो आपके सपनों को पूरा करने की कहानी है। मुझे गर्व है मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।’
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर नाम की टीचर का किरदार निभाया है जो एक अजीब बीमारी से पीड़ित हैं। इस फिल्म में टीचर को संघर्ष दिखाया गया है। यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज हो रही है। ‘हिचकी’ को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।