अन्तर्राष्ट्रीय

हिटलर के छिपे हुए परमाणु हथियार ढूंढ़ने का दावा

hitlarnazi_20_05_2016एजेंसी/ बर्लिन। शौकिया इतिहासकार एक जर्मन व्‍यक्‍ित ने दावा किया है कि उसने नाजी तानाशाह एडोल्‍फ हिटलर के परमाणु बमों को खोज निकाला है। 70 वर्षीय पीटर लॉहर ने कहा कि उन्‍होंने मध्‍य जर्मनी के भूमिगत बंकर

में 3डी इमेजिंग टेक्‍नोलॉजी के जरिये सात दशकों से छिपे हुए बमों को खोजा है।

पीटर ने बताया क‍ि ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार की मदद से थूरिनजिया की जोनास्‍ताल वैली में जमीन के नीचे बड़ी गुफाओं की तलाश की है। उन्‍होंने गुफाओं में पांच बड़ी धातु की वस्‍तुएं खोजी है। माना जा रहा है कि इनमें से दो एटॉमिक बम हैं।

प्रशिक्षित मैकेनिकल इंजीनियर पीटर ने बताया कि धातु की वस्तुओं के आकार को परमाणु हथियार के आकार से मेल खाता है। वे धातुएं वहां 71 सालों से पड़ी हैं। जर्मन अखबार बिल्ड के अनुसार, एक समय में इनका क्षय होगा और फिर हमारे हाथों में दूसरा चेर्नोबेल होगा।

हालांकि, अधिकारी पीटर की चिंताओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अधिकारियों ने मुझसे कहा है कि मुझे आगे अपनी रिसर्च करने की इजाजत नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि जब एक शौकिया शोधकर्ता ने छिपे हुआ भूमिगत नाजी रहस्यों के बारे में विलक्षण दावा किया है।

पिछले साल ही दो इतिहासकारों ने दावा किया था कि उन्‍होंने पोलैंड की सुरंग में एक छिपी हुई ट्रेन खोजी है, जिसमें नाजी दौर का सोना और अन्‍य खजाने हैं। उस जगह की सघन तलाश की दौरान शोधकर्ताओं ने दावा किया कि उन्‍हें ट्रेन के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button