मनोरंजन

हिट एंड रन केसः सलमान ने कमाल खान से पूछताछ वाली याचिका SC से वापस ली

97017-440242-salman-700newनई दिल्ली: सलमान खान ने हिट एंड रन मामले में गवाह के तौर पर गायक कमाल खान से पूछताछ करने संबंधी याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से वापस लिया। पूछताछ करने संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया।  

गौर हो कि गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। इस मामले में सत्र न्यायालय ने उन्हें दोषी ठहराया था और पांच वर्ष के जेल की सजा सुनाई थी। फैसले को सुनते समय सलमान की आंखों में आंसू आ गये थे।

न्यायमूर्ति जोशी ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपी (सलमान) के खिलाफ सभी आरोपों को साबित करने में विफल रहा है। न्यायमूर्ति जोशी सोमवार से अपना फैसला लिखवा रहे थे। गौर हो कि अभिनेता की कार 28 सितंबर 2002 को उपनगरीय बांद्रा की एक दुकान में घुस गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे।
 

 

Related Articles

Back to top button