मनोरंजन

हिना खान ने शेयर की सोशल मीडिया पर “कोमोलिक” लुक में अपनी तस्वीरें

मुंबई: टीवी ऐक्ट्रेस हिना खान जल्द ही सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नेगेटिव किरदार में दिखाई देने वाली हैं। वह पॉप्युलर किरदार कोमोलिका को नए अवतार के साथ प्ले करती दिखेंगी। इसकी एक झलक हाल ही में तब दिखाई दी थी, जब एकता कपूर ने कोमोलिका का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। फैन्स को भी यह काफी पसंद आया था और उन्होंने हिना की जमकर तारीफ की थी। अब हिना खान ने भी कोमोलिक लुक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ब्लैक ऐंड वाइट फोटोज में वह खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में हिना हैवी जूलरी पहने दिख रही हैं। पुराने ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका के लुक की खास पहचान उसकी बड़ी बिंदी होती थी। हालांकि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हिना की बिंदी को भी अलग डिजाइन दिया गया है, लेकिन वह आकार में काफी छोटी है। हिना खान कोमोलिका के जरिए पहली बार टीवी पर नेगेटिव किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस रोल के बारे में उन्होंने कहा था, ‘कोमोलिका का किरदार निभाना काफी रोचक अनुभव होने वाला है। हालांकि, यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है क्योंकि आपको दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। कोमोलिका का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। मैं कोशिश करूंगी की नए रंग के साथ मैं कोमोलिका के किरदार के साथ न्याय कर पाऊं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोमोलिका कोई टिपिकल वैंप नहीं है। उसके कई रंग है जो स्टोरी के आगे बढ़ने के साथ दिखाई देते हैं। दर्शक मुझे बिल्कुल नए अंदाज में देखेंगे। मैं भी इस किरदार को पा कर खुश हूं क्योंकि मैं बतौर ऐक्टर खुद को चैलेंज करते हुए कुछ नया करना चाहती थी।’

Related Articles

Back to top button