फीचर्डराष्ट्रीय

हिन्दू महिलाओं को अपने समुदाय के बाहर नहीं करना चाहिए विवाह : साध्वी

 

Union Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti during winter session of Parliament in New Delhi on Tuesday. Photo by-Parveen negi

अलाप्पुझा : खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि हिन्दू समुदाय को अपनी बेटियों की ‘रक्षा’ करनी चाहिए। श्री नारायण धरम परीपलाना (एसएनडीपी) योगम द्वारा आयोजित श्री नारायण गुरु जयंती समारोह में साध्वी ने कहा कि दोनों लड़की और माता-पिताओं को इस संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, गैर हिन्दू धर्म के लोगों के बुरे प्रभाव से हिन्दू समुदाय को अपनी बेटियों को बचाना चाहिए।साध्वी निरंजन  ने कहा है कि हिन्दू महिलाओं को अपने समुदाय के बाहर विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे “हिन्दू नारी शक्ति” कमजोर होगी। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में एक नया विवाद तूल पकड़ सकता है। पिछले साल दिसम्बर में भी उन्होंने दिल्ली में ऎसा ही एक विवादित बयान दिया था। केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति केरल के अजपुझा में श्री नारायण धर्म परिपालन योगम(एसएनडीपीवाई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।

Related Articles

Back to top button