लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल यादव ने शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खान की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक थे, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बहुत करीबी थे, शाहजहाँपुर निवासी शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान को शायरी का शौक था और काकोरी काण्ड में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान ने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी । 19 दिसंबर 1927 को अशफ़ाक़ उल्लाह खान को फैज़ाबाद जेल में फांसी दी गई । शिवपाल यादव ने कहा कि बहुत काम लोग यह जानते होंगे की शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान हिंदी उर्दू और अंग्रेज़ी में कवितायेँ लिखा करते थे और उनका उपनाम “हसरत” था । शिवपाल यादव ने कहा कि शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल थे ।