उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

हिन्‍दू रक्षा के लिए तैयारी

1338752736-volunteers-of-the-hindu-fundamentalist-rashtriya-swayamsevak-sangh_1253809तिरुवनंतपुरम। बजरंग दल पर हिन्‍दू रक्षा के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों की ट्रेनिंग देने के आरोपों के बाद अब राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ पर भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाए गए हैं। केरल के मंत्री के सुरेंद्रन ने संघ पर आरोप लगाए हैं कि संघ परिवार राज्‍य के मंदिरों को हथियारों का गोदाम बना रहा है।

हथियारों की ट्रेनिंग में अब आरएसएस का नाम, मंदिर बन रहे गोदाम

देवास्‍वोम मंत्री सुरेंद्रन ने अपनी एक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि माकपा नीत राज्‍य सरकार को इस संबंध में बड़ी संख्‍या में शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर उन्‍होंने कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

मंत्री ने कहा कि उन्‍हें आरएसएस सहित संगठनों की ओर से देवास्‍वोम बोर्ड के तहत आने वाले मंदिरों में अवैध गतिविधियों के बारे में विभिन्‍न शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में समाज की आशंकाओं को दूर करना बेहद जरूरी है।

 मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस मंदिरों को ‘हथियारों के गोदाम’ बनाकर और ‘हथियारों का प्रशिक्षण’ करके श्रद्धालुओं को मंदिरों से दूर करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मंदिर अनुष्ठान एवं विश्वास के केंद्र हैं और किसी को भी उपासना स्थलों को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाने दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button