राष्ट्रीय

हिमाचल एक बार फिर बनेगा भारत-PAK रिश्तों में गर्माहट का सबब?

modi-sharif-1437628734शिमला। 1971 में हुए शिमला समझौते के बाद एक बार फिर हिमाचल प्रदेश भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में गर्माहट का सबब बन सकता है। दरअसल क्रिकेट मैच के दोनों देशों के बीच सुलह का कारण बनने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) इस मैच को दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध जोड़ने वाली कड़ी बनाना चाहता है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए अध्यक्ष और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पीएम मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को मेहमान बनाया जाए।

बीसीसीआई को करेंगे राजी

जानकारी के मुताबिक इसके लिए ठाकुर बीसीसीआई को इस बात के लिए राजी करना चाहते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को मैच के लिए न्योता भेजा जाए। बता दें कि अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सेक्रेटरी भी है। इससे न्योता भेजने का काम आसान होने की उम्मीद है।

मनमोहन-गिलानी बन चुके हैं मेहमान

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2011 में मोहाली में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मेहमान बने थे। एचपीसीए के उपाध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि बीसीसीआई से जल्द ही आग्रह किया जाएगा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को न्योता भेजा जाए।

टी-20 वर्ल्ड कप के 10 मैच होंगे

धर्मशाला में टी-20 वर्ल्ड कप के 10 मैच होंगे। इनमें आठ पुरुषों और दो महिलाओं के मैच शामिल हैं। धर्मशाला का मैदान पाकिस्तान के लिए नया नहीं है। पाक टीम 2005 में यहां भारत की बोर्ड प्रेजिडेंट एकादश टीम के खिलाफ मैच खेल चुकी है।

ये है मैच का पूरा शेड्यूल

जारी हुए टूर्नामेंट कार्यक्रम के तहत  इस तरह से मैच खेले जाएंगे। 
 
– जिम्बाब्वे बनाम हांगकांग- 8 मार्च- नागपुर
– स्काटलैंड बनाम अफगानिस्तान- 8 मार्च- नागपुर
– बांग्लादेश बनाम हालैंड- 9 मार्च-धर्मशाला 
– आयरलैंड बनाम ओमान- 9 मार्च – धर्मशाला 
– स्काटलैंड बनाम जिम्बाब्वे -10 मार्च – नागपुर 
– हांगकांग बनाम अफगानिस्तान -10 मार्च -नागपुर
– हालैंड बनाम ओमान -11 मार्च – धर्मशाला 
– बंगलादेश बनाम आयरलैंड -11 मार्च – धर्मशाला
– जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान -12 मार्च – नागपुर
– स्काटलैंड बनाम हांगकांग -12 मार्च – नागपुर 
– हालैंड बनाम आयरलैंड-13 मार्च- धर्मशाला 
– बंगलादेश बनाम ओमान -13 मार्च – धर्मशाला 

भारत बनाम न्यूजीलैंड -15 मार्च -नागपुर

– वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड -16 मार्च – मुंबई 

– पाकिस्तान बनाम क्वालिफाइंग टीम ए -16 मार्च – कोलकाता
– श्रीलंका बनाम क्वालिफाइंग टीम बी -17 मार्च – कोलकाता
– आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड -18 मार्च- धर्मशाला 
– दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड -18 मार्च-मुंबई 

भारत बनाम पाकिस्तान -19 मार्च- धर्मशाला 

– दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफाइंग टीम बी -20 मार्च – मुंबई 

– श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज -20 मार्च- बेंगलुरु 
– आस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफाइंग टीम ए -21 मार्च – बेंगलुरु
– न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान -22 मार्च – मोहाली 
– इंग्लैंड बनाम क्वालिफाइंग टीम बी -23 मार्च- दिल्ली 
– पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया -25 मार्च -मोहाली 
– दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज -25 मार्च- नागपुर
– क्वालिफाइंग टीम ए बनाम न्यूजीलैंड -26 मार्च – कोलकाता 
– इंग्लैंड बनाम श्रीलंका -26 मार्च- दिल्ली 

भारत बनाम आस्ट्रेलिया -27 मार्च-मोहाली 

– क्वालिफाइंग टीम बी बनाम वेस्टइंडीज -27 मार्च- नागपुर

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका -28 मार्च-दिल्ली 

– 29 मार्च- विश्राम 

– सेमीफाइनल-30 मार्च -दिल्ली, सेमीफाइनल-31 मार्च- मुंबई

– एक और दो अप्रैल- विश्राम

– फाइनल- तीन अप्रैल-कोलकाता

Related Articles

Back to top button