राज्य

हिमाचल किसान सभा 26 को संधोल में करेगी भूखहड़ताल

हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खंड के अध्यक्ष भूपेंद्र ¨सह ने कहा है कि संधोल क्षेत्र के साथ भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में किसान सभा व अन्य संगठन 26 जनवरी को भूखहड़ताल करेंगे। पिछले साल 28 दिसंबर को संधोल बस अड्डा बनाने, राजस्व परिसर, अस्पताल की दशा सुधारने, खुड्डी सोहर चौक सड़क को पक्का करने व आइपीएच विश्राम गृह को शुरू करने के लिए मुख्यंमत्री को तहसीलदार के माध्यम से मांग पत्र भेजा था। इस दौरान 15 दिन में इन मांगों को पूरा करने की मांग की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कौल ¨सह 15 जनवरी को संधोल दौरे पर आए और विश्रामगृह व राजस्व परिसर का शिलान्यास व लोकार्पण कर गए, जबकि बस अडडे का निर्माण, अस्पताल की दशा सुधारने, सड़क निर्माण को नजरअंदाज कर दिया,

download-2

भूपेंद्र ने कहा कि संधोल के वैकल्पिक बस अड्डे पर शौचालय तक सरकार नहीं बना पाई है, जबकि मंडी जिले में स्वच्छता अभियान चल रहा है। भूपेंद्र ¨सह ने विधायक व कांग्रेस सरकार पर संधोल में विकास कार्यो को रोकने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को संगठित करके आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button