राज्य
हिमाचल के केलांग में कड़ाके की ठंड, तापमान घटकर -1.9 डिग्री तक पहुंचा
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों के बीच कई इलाकों में रविवार को धूप के साथ सबसे सर्द तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘राज्यभर में धूप 24 दिसंबर तक जारी रहेगी।’
लाहौल और स्पीति के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। किन्नौर जिले के कल्पा में एक डिग्री जबकि मनाली में 2.2 डिग्री और धर्मशाला में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी में रात का तापमान 7.2 डिग्री, जबकि पालमपुर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।