ज्ञान भंडार
हिमाचल: पुराने मनाली के होटल में सेक्स रैकेट…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/df-19.jpeg)
नई दिल्ली :मनाली में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है और एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज कहा कि कल आधी रात एक होटल में दबिश डाले जाने के बाद इस रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी मनाली में कुछ होटल व्यवसाई एक सेक्स रैकेट को ‘प्रोत्साहित’ कर रहे हैं और इसके लिए हिमाचल के बाहर से लड़कियां लाई जा रही हैं। पुलिस की एक टीम ने एक होटल पर छापा मारा तीन लड़कियों को छुड़ाया।
मनाली के डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि होटल प्रबंधक पूजा जो हरिद्वार से है और मंडी के टूरिस्ट गाइड देवी सिंह को गिरफ्तार कर उन पर देह व्यापार निवारण कानून की धारा 3, 4 और 5.के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिमाचल के बाहर की इन लड़कियों को अदालती आदेश के मुताबिक एक आश्रय गृह भेज दिया गया है।