राष्ट्रीय
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मांग रद्द हो भारत-पाक टी-20 विश्व कप मैच

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पठानकोट आतंकी हमले के मद्देनजर 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच को रद्द करने की बात कही है।
वीरभद्र ने कहा, ‘मैं क्रिकेट में राजनीति नहीं लाना चाहता और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के पक्ष में भी हूं, लेकिन पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले के बाद स्थिति बदल गई है। मुझे लगता है कि आतंकी हमले में हमारे जवानों के मारे जाने के बाद क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।’