फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण का गिरा ग्राफ, 24 घंंटों में 759 नए पॉजिटिव, 43 दिनों में 20 से कम मौतें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ रही है। राज्य में बीते 24 घंटों में 759 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े 20 से भी कम दर्ज हुए हैं। शनिवार को आई कोरोना की रिपोर्ट के अनुसार करीब 43 दिनों बाद एक दिन में 20 से कम मौतें हुई है। राज्य में शनिवार को कोरोना से सिरमौर 2, शिमला 3, सोलन 3, मंडी 3, कांगड़ा में 4, कुल्लू 1 और चंबा में भी 1 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है। इससे पहले 22 अप्रैल को 20 संक्रमितों की जान जा चुकी है।

वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो बीते 24 घंटों के दौरान 1102 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हिमाचल में कुल कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 194742 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 181972 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 9484 ही रह गए हैं। वहीं अब तक 3263 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

10 जिलों में कोरोना के 1000 से भी कम आए मामले

प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना के मरीजों की हुई मौतों का ग्राफ घटा है तो वहीं दूसरी तरफ इस महामारी के सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखी गई है। हिमाचल में शनिवार को कांगड़ा और शिमला छोड़कर बाकी के करीब 10 जिलों में हजार से भी कम कोरोना के केस दर्ज किए हैं।

कांगड़ा 2391

शिमला 1047

सोलन 786

मंडी 973

चंबा 885

सिरमौर 654

ऊना 720

बिलासपुर 465

हमीरपुर 740

कुल्लू 450

किन्नौर 282

लाहौल-स्पीति 91

Related Articles

Back to top button