राज्य

हिमाचल में भारी बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून

शिमला समेत समूचे हिमाचल में सोमवार सुबह जोरदार बारिश हुई। कई जगहों पर बारिश से भारी नुकसान भी हुआ है। मानसून से पहले ही प्रदेश में आए दिन जमकर बारिश हो रही है। वहीं, मानसून भी अब जल्द दस्तक देने वाला है। 
हिमाचल में भारी बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसूनमौसम विभाग के अनुसार मानसून इस महीने के अंत तक हिमाचल पहुंचेगा। माना जा रहा है कि यह चार दिन बाद 30 जून तक कभी भी हिमाचल पहुंच सकता है। ऐसे में बारिश का दौर अब जारी रहने वाला है।

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि इस माह के अंत तक मानसून हिमाचल आ जाएगा। वहीं, मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी।

ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा 

प्रदेश में प्री-मानसून शॉवर्स के कारण कई जगहों पर सोमवार सुबह जोरदार बारिश हुई। शिमला में भी तड़के सुबह करीब चार बजे से ही बारिश का दौर जारी रहा। भारी बारिश से यहां के नदी नाले भी उफान पर आ गए।

प्रदेश के अन्य जिलों सोलन, सिरमौर, कुल्‍लू, हमीरपुर आदि में भी बारिश हुई है।

 
 

Related Articles

Back to top button