ज्ञान भंडार

हिमाचल-हरियाणा सीमा पर हथियारों के साथ दिखे 3 संदिग्ध, एक धरा

terrorist_1472054253-1हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर सोलन के बरोटीवाला के पास रामपुर जंगी गांव में रविवार रात हथियारों से लैस तीन संदिग्ध दिखे। संदिग्ध चोरी की गाड़ी में आए थे और झाडि़यों में हथियारों को छुपा रहे थे।
दोनों राज्यों की पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन गाड़ी छोड़ हरियाणा की तरफ फरार दोनों आरोपी हत्थे नहीं चढ़े। पकड़े गए एक संदिग्ध से छह कारतूस बरामद हुए हैं।
 

Related Articles

Back to top button