मनोरंजन

हिमेश की फिल्म तेरा सुरूर का पहला गाना ‘मैं वो चांद’ रिलीज

images (3)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म तेरा सुरूर का पहला गाना ‘मैं वो चांद’ रिलीज हो गया है। गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है और समीर अंजान ने लिखा है जबकि दर्शन रावल ने गाया है।

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि हिमेश की फिल्म हो और उसके गाने का इंतजार न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिलहाल, गाना सुनने में रोमांटिक तो है ही और हिमेश के टैलेंट की झलक भी बखूबी दे देता है। गाने को बेहद ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।

गाने में नसीरूद्दीन का गालिब का यह शेर बोलना, ‘इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी थे काम के’ गाने में जान डाल देता है।

यह फिल्म ‘तेरा सुरूर’ साल 2007 की हिट फिल्म ‘आप का सुरूर’ का सीक्वल कही जा रही है। फिल्म में हिमेश रेशमिया और फराह करीमी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है।

वीडियो :

MAIN WOH CHAAND Video Song | TERAA SURROOR | Himesh Reshammiya, Farah Karimaee | T-Series

 

Related Articles

Back to top button