ज्ञान भंडार
हिल जाएंगी पाकिस्तान की जड़ें 30 अक्टूबर को
ISLAMABAD: PAKISTAN में विपक्षी दल तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता IMRAN KHAN ने PM शरीफ को अयोग्य घोषित करने और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए इस्लामाबाद घेरो अभियान का आगाज किया है।
इस सिलसिले में पार्टी समर्थक 30 अक्टूबर को राजधानी इस्लामाबाद की सड़कें रोकेंगे और सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे। इमरान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शरीफ भ्रष्टाचार के साबित हो चुके आरोपों पर अपनी सफाई दें या फिर पद छोड़ें।
कोर्ट में कर चुके हैं केस
15 अगस्त को इमरान की पार्टी ने नवाज शरीफ की संसद सदस्यता रद किए जाने के संबंध में भी याचिका दी थी। यह याचिका अब पाकिस्तान के चुनाव आयोग के पास विचार के लिए लंबित है।
शरीफ को बनाएं फील्ड मार्शल
पाकिस्तान में जनरल राहील शरीफ को फील्ड मार्शल बनाए जाने से संबंधित एक याचिका इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिकाकर्ता सरदार अदनान सलीम नाम के अधिवक्ता ने कहा है कि जनरल शरीफ इसी साल नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। सेना में उनकी सेवाओं और आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए जर्ब ए अज्ब ऑपरेशन की सफलता को देखते हुए रिटायरमेंट के बाद उन्हें फील्ड मार्शल बनाया जाए।