उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

हिस्ट्रीशीटर के हाथ में बम फटा, चार घायल व दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : जिले के कुंडा कोतवाली इलाके में रविवार की रात हिस्ट्रीशीटर के हाथ में बम फट गया। इससे उसका हाथ उड़ गया, वहीं उसका दोस्त व दो भाई जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हिस्ट्रीशीटर जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया था। उसे पुलिस ने सोमवार की सुबह ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी अहमद खान का 28 वर्षीय पुत्र हाशिम रविवार की रात करीब 11 बजे अपने साथी इकबाल पुत्र अब्दुल कलाम निवासी दीवानी न्यायालय कस्बा कुंडा के साथ गांजा लेने गया था। बताते हैं कि वह तिलोरी इनारा निवासी सुंदरलाल पटेल के घर गांजा लेने गया हुआ था। वहां किसी बात को लेकर सुंदरलाल से हाशिम का विवाद हो गया। इस पर हाशिम ने अपने पास रखे हुए बम को निकालकर सुंदरलाल को धमकाने लगा। हाशिम सुंदरलाल को बम लेकर धमका ही रहा था कि इसी दौरान बम उसके हाथ में ही फट गया। इससे हाशिम का हाथ उड़ गया। वहीं विवाद होने पर वहां पहुंचे दो सगे भाई राकेश पटेल और प्रमोद पटेल पुत्रगण सुंदर लाल पटेल के साथ ही हाशिम का दोस्त इकबाल भी घायल हो गए। बम की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे।

इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल दोनों भाइयों को सीएचसी कुंडा ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्रयागराज के अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, हाथ में बम फटने के बाद हाशिम जख्मी अवस्था में मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर मिले इकबाल को हिरासत में ले लिया। उसकी मरहम-पट्टी कराकर हिरासत में पुलिस ने ले लिया। इसके बाद फरार हाशिम की तलाश शुरू हुई। सीओ कुंडा राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम रात भर हाशिम की तलाश करती रही। सोमवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाशिम को गयासपुर गांव स्थित उसके घर के पास बने हाते से घायल दशा में गिरफ्तार कर लिया। घायल हाशिम को गिरफ्तार कर पुलिस इलाज के लिए कुंडा सीएचसी ले गई। सीओ कुंडा राधेश्याम के अनुसार हाशिम खां कुंडा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button