नई दिल्ली (एजेंसी)। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 9.07 फीसदी बढ़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य अवधि में 481 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 441 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 10.39 फीसदी अधिक 5, 726 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले समान अवधि में 5, 187 करोड़ रुपये थी।कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा, ‘दूसरी तिमाही में अपने प्रदर्शन से हमने साबित कर दिया है कि हम बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करते हुए भी बेहतर लाभ में रह सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि रुपये के अवमूल्यन से लागत बढ़ गई है और इसके साथ ही श्रम के महंगा हो जाने के कारण उद्योग पर दबाव बढ़ गया है। कंपनी ने कहा कि चालू त्यौहारी सत्र में बेहतर बिक्री की उम्मीद है। कंपनी ने हाल में मोटरसाइकिल और स्कूटर के 15 नए मॉडलों का अनावरण किया है, जिन्हें मौजूदा कारोबारी सत्र में ही बाजार में उतारा जाएगा।