हमारे देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि आने वाले समय में हीरो की ये 5 आपको मार्केट में नही दिखाई देगी. दरअसल कम्पनी ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि कम्पनी के ये मॉडल ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हो रहे थे. यही वजह है कि कम्पनी ने कुछ मॉडल्स को अब बेचना बंद कर रहे है.
ये भी पढ़ें: युवी की विस्फोटक पारी पर कोहली का बड़ा बयान, क्लब खिलाडी की तरह….
आपको बता दें कि कम्पनी ने अपनी वेबसाइट से कई मॉडल्स को हटा दिया है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब कम्पनी सिर्फ उन्ही मॉडल्स को बेचना चाहती है जिनके सेल्स मॉडल्स अच्छे है. और जिनकी सेल्स ख़राब है कम्पनी उन मॉडल्स को बंद कर सकती है. आपको बता दें कि हीरो और हौंडा साल 2011 में अलग हो गए थे लेकिन हीरो एक्सट्रीम और हीरो हंक में वही इंजन लगे है जो हौंडा के वक्त भी लगे हुए थे, इसलिए कम्पनी इन मॉडल्स को बंद करने का फैसला कर रही है.
जानिए वो कौन से मॉडल है जो हीरो बंद करने जा रही है-
हीरो हंक-
हीरो ने अपनी प्रोडक्ट लिस्ट से हंक को हटा दिया है. बताया जा रहा है कि इस बाइक की सेल्स कुछ खास नहीं थी इसलिए कम्पनी ने इसे बंद कर दिया है. 149 cc इंजन की ये बाइक अब कभी देखने को नहीं मिलेगी.
हीरो एक्सट्रीम-
अब हीरो एक्सट्रीम भी देखने को नहीं मिलेगी क्योकि इस में भी हौंडा का इंजन लगा हुआ था इसलिए कंपनी ने फैसला किया कि इसको बंद कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: अमिताभ-जया की शादी की 44वीं सालगिरह, अब तक जवान है बॉलीवुड की ये सुपरहिट जोड़ी
हीरो ग्लैमर Fi-
इस बाइक की भी सेल्स काम होने की वजह से हीरो ने इस बाइक को बंद कर दिया. ये बाइक 125 cc इंजन में मिला करती थी.
हीरो इग्निटर-
हौंडा की स्टनर की तरह निकली गई ये बाइक भी हीरो ने बंद कर दी है, इसकी वजह यही थी की इसका रिस्पॉन्स अच्छा नहीं था इसलिए कम्पनी ने इसे बंद कर दिया है.