हीरो मोटोकॉर्प ने 10 मॉडलों के नए वर्जन लॉन्च किए
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने प्लेजर, स्प्लेंडर और आई-स्मार्ट समेत 10 मॉडल के नए वर्जन लॉन्च किए हैं। हीरो मोटोकॉर्प त्यौहारों को लेकर पॉजिटिव है। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि टू-व्हीलर पर 5 साल की वारंटी देने का अच्छा असर देखने को मिला है। साल दर साल आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी 51 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी हो गई है।हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 5 पॉपुलर प्रोडक्ट को नए अवतार में लॉन्च किया है। इनमें स्प्लेंडर, प्लेजर, एक्सट्रीम, करिज्मा और करिज्मा जेएमआर शामिल है। हीरो मोटो का पूरी तरह से फोकस देश में बनी स्प्लेंडर पर है क्योंकि होंडा से अलग होने के बाद हीरो के बेड़े में पहला देशी प्रोडक्ट स्प्लेंडर आया है जिससे कंपनी को काफी उम्मीद है। और ये प्रोडक्ट कंपनी की कुल बिक्री में 35 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है। लॉन्च किए गए प्रोडक्ट में इंजन तो पुराना ही है, लेकिन नए स्टाइल के साथ जिनमें न्यू कंसोल पैनल, हेडलैंप और अट्रैक्टिव ग्राफिक्स शामिल हैं। लेकिन हीरो मोटो का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी प्रोडक्ट को नए अवतार में पेश करेंगे।