ज्ञान भंडार

हुंडई ने करीब 88,000 गाड़ियों को किया रिकॉल

चार पहिया निर्माता कंपनी हुंडई ने करीब 88,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है. हालांकि ये रिकॉल अमेरिका में उन गाड़ियों के लिए किया गया है जिनके एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रिकल शॉर्ट की परेशानी सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक इस बड़ी रिकॉल में 2006 से लेकर 2011 की एजेरास के मॉडल्स और सोनाटा के 2006 मॉडल्स शामिल है.जानकारी के मुताबिक़ कार में एंटीलॉक ब्रेक मॉड्यूल की वजह से इंजन कम्पार्टमेंट से धुंआ निकलने की समस्या सामने आई थी. जिसके बाद कंपनी ने इस बड़ी रिकॉल को अंजाम दिया है.हुंडई ने करीब 88,000 गाड़ियों को किया रिकॉल

इस बात की जानकारी देते हुए हुंडई के प्रवक्ता माइकल स्टेवार्ट ने कहा कि, “इन गाड़ियों को बाहर पार्क न किया जाए क्योंकि रिकॉल की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा समस्या उन्हीं मॉडल्स में आ रही हैं जिन्हें बाहर पार्क किया जाता रहा है.”

उन्होंने बताया कि, ‘बाहर पार्क करने या फिर हाइ प्रेशर में गाड़ी धोने से भी के चलते ABS मॉड्यूल में नमी आ रही थी, लगातार ABS मॉड्यूल में पावर जाने के चलते शॉर्ट सर्किट की समस्याएं आने लगी. लेकिन इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कंपनी ने तुरंत इंजन बंद करने के लिए कहा है.’

Related Articles

Back to top button