
मुंबई। फिल्म ‘हेट स्टोरी’ की विषय साम्रगी अगर बोल्ड थी तो इसकी दूसरी किश्त ‘हेट स्टोरी 2’ उससे भी बोल्ड है और उस पर अब इसमें बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन का आइटम गीत इसे और मसालेदार बनाने जा रहा है। एक सूत्र के अनुसार फिल्म के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ में सुरवीन चावला और जय भानूशाली के प्रेम दृश्यों ने पहले ही वेबसाइटों पर आग लगा दी है। उस पर फिल्म में सनी का ‘पिंक लिप्स’ आइटम गीत सोने पे सुहागा साबित होगा। गाने को मीत ब्रदर्स ने गाया है। टी-सीरीज द्वारा निर्मित और विशाल पांडया निर्देशित ‘हेट स्टोरी 2’ 18 जुलाई को रिलीज होनी है।