ज्ञान भंडार
हेट स्टोरी-3 से मशहूर हो गयी जरीन खान


फिल्म’हेट स्टोरी 3 में बोल्ड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तारीफ मिल रही है। जरीन ने कहा, ”हेट स्टोरी 3 को लेकर प्रतिक्रिया चौंकाने वाली रही है। हर कोई फिल्म के बारे में जानता था और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है।
आखिरकार इंडस्ट्री में इतने साल रहने के बाद मुझे अब महसूस हो रहा है कि मैं मशहूर हो गई हूं। जरीन अपने करियर को लेकर संतुष्ट हैं। जरीन ने कहा, ”मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं। जब मैं अपनी यात्रा को देखती हूं तो मेरी नजर में यह शानदार लगती है।
मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह इंडस्ट्री कैसे काम करती है। मैं एक आउटसाइडर थी जिसका यहां कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन अब मैंने एक अलग पहचान हासिल कर ली है।