जीवनशैली : ज्यादा शोर-शराबे में रहने, लगातार तेज आवाज में हेडफोन पर गाने सुनने या ट्रैफिक में लगातार तेज हॉर्न की आवाज से आपके कान के पर्दे असंवदेशील हो सकते हैं। इससे आपको कम या मध्यम आवाजों को सुनने में परेशानी हो सकती है। आमतौर पर लोगों में सुनने की समस्याएं 60-65 साल की उम्र के बाद शुरू होती हैं। मगर आजकल युवाओं में हेडफोन्स, डिस्को म्यूजिक और तेज आवाज वाले मनोरंजन साधनों का प्रयोग बढ़ने से कम उम्र में ही सुनने की समस्याएं शुरू हो रही हैं।