सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ 8 सितंबर को रिलीज हो गई. सनी देओल अंतिम बार साल 2016 में आई फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ में दिखाई दिए थे और बॉबी साल 2013 में आई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में दिखे थे.
जब धर्मेंद्र मुंबई आए तो हेमा मालिनी के साथ फिल्मों में काम करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 1979 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की दो बेटियां ईशा और आहना है.
लड़कों को चुंबक की तरह अपनी ओर खींचती हैं ऐसी लडकियाँ !
अपने मां के कहने पर सनी और बॉबी ने हेमा मालिनी और ईशा-आहना से दूरियां बढ़ा लीं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों भाई अपनी सौतेली बहनों से प्यार बहुत करते हैं लेकिन मां के खातिर उनसे दूर रहते हैं.
देओल खानदान की बात करें तो धर्मेंद्र-, हेमा मालिनी और सनी देओल का करियर हिट रहा. लेकिन बॉबी, ईशा और आहना अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए.
साल 1996 में बॉबी ने तान्या से शादी की थी. बॉबी-तान्या की लव स्टोरी की शुरुआत एक रेस्टोरेंट से हुई थी. दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठकर चाय पी रहे थे और वहीं बॉबी तान्या को अपना दिल दे बैठे. तान्या लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं.
हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने साल 2001 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. पहली फिल्म की तरह ईशा का करियर भी फ्लॉप रहा. कहा जाता है कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में आए. वो अपनी चारों बेटियों को ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रखना चाहते थे. लेकिन हेमा मालिनी, ईशा के फिल्मों में आने से खुश थीं और उनके सपोर्ट से ईशा ने बड़े पर्दे पर कदम रखा. हालांकि अपना करियर डूबता देख ईशा ने 29 जून 2012 को बिजनेसमैन भरत तखतानी से शादी कर ली. फिलहाल ईशा प्रेग्नेंट हैं और यह उनका पहला बच्चा होगा.
बॉबी और सनी की बहनें विजेता और अजीता लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं. उनकी ज्यादा तस्वीरें भी मीडिया में नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बहनें कैलिफोर्निया में हैं.