स्वास्थ्य

हेयर कलर हो सकते है खतरनाक

hair-color_583105ff3c794बालों को रंगने या मनचाहा रंग पाने के लिए आजकल पर्मानेंट हेयर डाइ के तरह-तरह के ब्रांड्स बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन इनके उपयोग के खामियाजों का भी पता लगा है.

1-कुछ शोधों में इनसे कैंसर का संबंध माना है तो कुछ शोधों में गाढ़े रंग के पर्मानेंट हेयर डाइ से महिलाओं में ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे रोग हो सकते हैं. हालांकि इनके प्रभावों को लेकर कुछ शोधों में इन्हें नकारा भी गया है पर चिकित्सकों की राय है कि कम से कम गर्भवती महिलाएं ऐसे हेयर डाइ का इस्तेमाल डॉक्टरी परामर्श के बिना ना ही करें.

2-परमानेंट हेयर कलर में अधिक मात्रा में अमोनिया होता है. जो बालों को सफेद करने के अलावा उनकी कोमलता खत्म कर देता है. इसके इस्तेमाल से कम उम्र में ही युवाओं के बाल अधिक झड़ने का खतरा हो जाता है. इसलिए जहां सम्भव हो परमानेंट हेयर कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. 

3-स्थायी हेयर कलर के नुकसान के रूप में बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना, सांस लेने में दिक्कत, गले में कफ जमना, सर्दी-जुकाम, त्वचा में जलन, एलर्जी, आँखें लाल होना, खुजली आदि समस्याएं हो सकती है.

Related Articles

Back to top button