स्वास्थ्य
हेयर टॉनिक है बीयर, जानिए कैसे धोते हैं इससे बाल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- आप चाहती हैं कि आपके बाल नर्म-मुलायम और चमकदार हों, तो बीयर का इस्तेमाल करें। बीयर को हेयर टॉनिक कह सकते हैं। इससे बाल रिपेयर होते हैं। बालों की खोई चमक वापस आ जाती है। इसमें मौजूद गेंहू या माल्ट के तत्व बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। बीयर में मौजूद प्रोटीन बालों की कोशिकाओं को बरकरार रखने में मददगार है। बियर में बायोटिन भी होता है जो गंजापन दूर करता है और रुसी को भी भगाता है।
डिस्िटल्ड वाटर, नींबू का रस, बीयर और सिरके को एक साथ मिलाकर लगाने से भी बाल अच्छे होते हैं। इसके अलावा पानी के साथ बीयर लगाई जा सकती है।