जीवनशैली

हेयर फॉल को करें दूर, नहीं होगी कभी ये परेशानी

बालों का झड़ना हर किसी को परेशान करता है. इसे रोकने के लिए आप कई तरह के काम करते हैं. लेकिन आपको उससे फर्क नहीं पड़ता. बाहर का महंगा ट्रीटमेंट लेने के बाद  भी आपको भी इससे फायदा नहीं मिलता. बढ़ते प्रदूषण और अव्यवस्थित खानपान के चलते पोषण की कमी होने लगी हैं और बाल झड़ने की समस्या होने लगी हैं. इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे उपाय हैं जिससे आपको मदद मिल सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

* लहसुन और नींबू का रस : बाल झड़ने की एक वजह बालो का पक्के फल की तरह गिर जाना है. इसका उपाय यह है की लहसुन और नींबू के रस का पेस्ट बना ले उसको बालो मे लगाए. लहसुन बालो को पकने नही देता और नींबू देंद्रफ की वजह से होते हेयर फॉल को रोकता है.

* दही : दही का उपयोग अच्छा घरेलू उपाय है, इससे बालों को जरुरी पोषक तत्व मिलते है. बालो को धोने के 1/2 घंटा पहले बालो में दही अच्छे से लगाए और जब सुख जाए तब धो ले. दही में थोड़ा निम्बू का रस मिला कर भी प्रयोग कर सकते है. निम्बू का रस और दही को मिला कर एक लेप बना ले और नहाने से पहले बालों पर लगायें. लेप लगाने के 1/2 घंटा बाद बाल धो ले, इस उपाय से बालों का झड़ना कम हो जायेगा.

* जैतून का तेल : जैतून के तेल को हल्का गरम कर ले और इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर एक लेप बना ले और नहाने से 15 मिनट पहले बालों पर लगायें, इस नुस्खे से बाल गिरना बंद हो जायेंगे.

* अंडा और नींबू का रस : बालो का गिरना रोकने के उपाय के लिए अंडे और निम्बू के रस का का इस्तेमाल बालो की जड़ो में करे. एक अंडे मे आधा चम्मच नींबू के रस को मिलकर बालो मे लगाने से हेयर फॉल कम होता है और बाल स्मूद बनते है.

Related Articles

Back to top button