हेयर स्पा करने के लिए करें बीयर का इस्तेमाल
हेयर स्पा करवाने से बालों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती है. हेयर स्पा करवाने से बालों की जड़ें मजबूत हो जाती हैं, और बालों का झड़ना, डैंड्रफ, ड्राइनेस आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है. हेयर स्पा करवाने से बाल बहुत खूबसूरत हो जाते हैं. लड़कियां अक्सर पार्लर जाकर अपने बालों में हेयर स्पा करवाती हैं. जिसमें उनके बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. पर सभी के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह पार्लर जाकर अपने बालों में हेयर स्पा करवा सकें. आज हम आपको घर पर ही हेयर स्पा करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. बियर के इस्तेमाल से आप अपने बालों में स्पा कर सकती हैं. हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को स्टीम दें. स्टीम लेने के लिए एक बर्तन में पानी को गर्म करें. अब इसमें एक तौलिये को डुबाकर अपने बालों को बांध लें. बालों के लिए बीयर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. इससे आपके बाल अच्छे से कंडीशन हो जाते हैं. बियर के इस्तेमाल से ड्राई और डैमेज बालों की समस्या दूर हो जाती है.
हेयर स्पा करने के लिए आपको एक बोतल बियर और माइल्ड शैंपू की जरूरत पड़ेगी.
हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले बीयर की बोतल को रात भर के लिए खुला रहने दे. ऐसा करने से बियर का झाग खत्म हो जाएगा. अब सुबह उठकर अपने बालों को पानी से धोएं और कंडीशनर की जगह बालों में बियर का इस्तेमाल करें. बालों में बीयर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. थोड़ी देर के बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें. ऐसा करने से आपके बालों को पूरी तरह से पोषण की प्राप्ति होगी. और आपके बाल खूबसूरत और चमकदार हो जायेंगे.