एजेंसी/ नई दिल्ली : बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर हेलिकॉप्टर डील में राहुल गांधी और EMMAR MGF के कनिष्क सिंह के खिलाफ जांच की मांग की है. किरीट के मुताबिक आगूस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले और दिल्ली के कॉमनवेल्थ घोटाले में भी लिंक है.
सोमैया ने मांग की है कि आगूस्ता डील में दलाली के आरोपी मिशेल हेशके, रियल एस्टेट कंपनी EMMR MGF और कनिष्क सिंह के संबंधों की जांच होनी चाहिए. मिशेल हेशके कॉमनवेल्थ घोटाले में दोषी पाया गया था. किरीट के मुताबिक एम्मार एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परिवार ने खड़ा किया था, जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं.
कनिष्क सिंह ने आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि सोमैया ऐसे आरोप 2013 से लगाते आ रहे हैं.
किरीट के आरोपों को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने खारिज कर दिया है. सुरजेवाला ने कहा है कि ‘बीजेपी सरकार और उसके कई नेताओं के कड़ुवाहट और षडयंत्र भरे झूठे आरोप दिन प्रतिदिन हद पार करते जा रहे हैं.’
सुरजेवाला ने कहा है कि ‘इसी कड़ी में बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का कनिष्क सिंह पर लगाया गया आरोप भी ऊटपटांग और बेबुनियाद है. आगूस्ता वेस्टलैंड और एम्मार एमजीएफ के बीच लिंक ढूंढने की ये एक झूठी कोशिश है.’