हेलीकॉप्टर पायलट के लिए अगले साल शुरु होगा कोर्स
![हेलीकॉप्टर पायलट के लिए अगले साल शुरु होगा कोर्स](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/हेलीकॉप्टर-पायलट-के-लिए-अगले-साल-शुरु-होगा-कोर्स.jpg)
देश में हेलीकॉप्टर उडा़ने के लिए कमर्शियल पायलट तैयार करने का पहला कोर्स अगले साल जनवरी में शुरू होगा। सरकारी हेलीकॉप्टर प्रवत्ता कंपनी पवनहंस लिमिटेड और विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मिलकर यह कोर्स शुरू करेंगे। पवनहंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीपी शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स को क्लासरूम में पढ़ाई के साथ दिल्ली के रोहिणी स्थित देश के एक मात्र हेलीपोर्ट में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। वहीं स्टूडेंट्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बेंगलुरु में हेलीकॉप्टर के तकनीकी पक्षों से भी रूबरू कराया जाएगा। उन्हें हेलीकॉप्टर से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
अब तक निजी कंपनियां सेना से रिटायर पायलटों के साथ विदेशों में प्रशिक्षित पायलटों की भी भर्ती करती हैं। यह पहली बार है जब देश में हेलीकॉप्टर के कमर्शियल पायलट तैयार करने के लिए कोई कोर्स शुरू किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवनहंस और निजी कंपनियों को मिलाकर इस समय देश में करीब 280 हेलीकॉप्टर हैं. वहीं इस कोर्स के पहले बैच में स्टूडेंट्स के लिए 20 सीटें होंगी।