हेल्मेट तो छोड़िए रजिस्ट्रेशन नंबर तक गायब है इस पुलिस वाले की बाइक से

मुजफ्फरपुर. बिहार ये है बिहार पुलिस का एक चेहरा. हमें इस पुलिसकर्मी का नाम या थाने में तैनाती की तो जानकारी नहीं है लेकिन ये बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की तस्वीर है और ये महाशय शहर के ही किसी थाने में तैनात है.
इनकी तस्वीर हमारी साइट के पाठक अर्थव राज ने भेजी है. खुद ही मुजफ्फरपुर के रहने वाले अर्थव किसी काम से मार्केट जा रहे थे तभी उनकी नजर इस पुलिसवाले पर पड़ी.
अर्थव ने अपने संदेश में बताया है कि यह पुलिसकर्मी वर्दी को दागदार बना रहा है और इससे बिहार पुलिस की छवि भी धूमिल होती है.
इस पुलिस वाले ने हेल्मेट नहीं लगाया है और जनाब मुंह में पान दबाए बाइक पर बैठे हैं. बाइक के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर के बदले पुलिस लिखा हुआ है.
अर्थव जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी आजादी पुलिसवालों को किसने दी.
कानून को अपने हाथ में लेेने वाले इस पुलिसकर्मी की पहचान कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.