फीचर्ड

हैंडपंप से पानी पिने के पीछे बुजुर्ग महिला से की मारपीट

lady-2यमुनानगर में एक महिला के साथ सिर्फ इसलिए बदसलूकी की गई क्योंकि वो प्यासी थी और पानी पीना चाहती थी. महिला दलित है इसलिए दबंगों ने उसे हैंडपंप से पानी भरने पर गौली गलौच किया और मारपीट की.

दरअसल, गांव में एक ही सरकारी हैंडपंप है जिस पर स्वर्णों ने कब्जा जमा रखा है. दलितों को वहां पानी भरने और उसे छूने तक की मनाही है. हालांकि, बुजुर्ग महिला से मारपीट के बाद मामला थाने तक पहुंच गया और अब मामले की जांच की जा रही है.

 हालाकि गांव में पानी की कोई कमी भी नहीं है लेकिन अपने हैंडपंपों में शोरा युक्त पानी आने के कारण कोई भी अपने घर के हैंडपंप से पानी नहीं पीता जबकि सरकार द्वारा लगाए गए ट्यूबवेल की पाइप लाइन पर हैंडपंप लगाए गए है और इसी के माध्यम से लोग पानी भरते हैं.

लेकिन यहां तो सरकार के द्वारा लगाए गए पंपों पर भी दलित समाज के लोगों को पनी भरने नहीं दिया जाता. फिल्हाल पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

पुलिस का भी मानना है कि पहले भी उनके पास शिकायत आई थी और पुलिस ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की थी लेकिन गांव की पंचायत ने इस मामले में समय ले लिया था लेकिन आज जब दोबारा ऐसा मामला सामने आया तो उन्होंने तुरंत इस मामले में अपने बड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

Related Articles

Back to top button