हैती में मैथ्यू तूफान से 339 लोगों की मौत, इमरजेंसी लागू
वाशिंगटन. कैरेबियन सागर के पिछले एक दशक में आए सबसे ताकतवार समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ ने हैती को अपनी चपेट में ले लिया है। दक्षिणी इलाके में इस तूफान ने भारी तबाही मचाई है। अभी तक 339 लोगों की मौत हो गई और हजारों बेघर हो गए। हैती में इस तूफान के कारण राष्ट्रपति चुनाव स्थगित हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह तूफान अब बहामास और फ्लोरिडा के पूर्वी तट की ओर मुड़ गया है। यह तूफान मंगलवार को क्यूबा और हैती के तट से टकराया और इस दौरान 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और मूसलाधार बारिश हुई। यह तूफान वर्ग चार का है और इसके कल रात तक फ्लोरिडा में पहुंचने की पूरी संभावना है।
तूफान के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा में गुरुवार को आपातकाल की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह तूफान वर्ग चार का है और संघीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी राहत कार्यों तथा उपायों में जुट गई है। तूफान की वजह से अमेरिका में सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह तूफान सीधे तट से टकरा सकता है जो विध्वसंकारी साबित हो सकता है। तीनों ही प्रांतों में सड़कें पानी में डूब गई हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हैती में तूफान की चपेट में आकर 339 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। इसके अलावा बहुत से मकान तथा पेड़ प्रभावित हुए हैं। फ्लोरिडा, जार्जिया तथा दक्षिणी कैरोलिना ने विस्थापितों के लिए शिविर खोल दिए हैं और इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं।