नई दिल्ली : खराब प्रदर्शन से जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम गुरुवार को यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगी। दिल्ली का इस सत्र में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ भी मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। जबकि हैदराबाद इस जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कटा लेगा। हालांकि दिल्ली अपने घर पर जीत की हैट्रिक भी लगाना चाहेगी क्योंकि उसने घर में पिछले दोनों मैचों जीत दर्ज की थी। दिल्ली हैदराबाद से मिली पिछली हार का भी बदला लेना चाहेगी। हैदराबाद ने दिल्ली को सात विकेट से शिकस्त दी थी। दिल्ली को अब बाकी चारों मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने हैं और अय्यर एंड कंपनी सभी में जीत दर्ज करके किसी चमत्कार की उम्मीद करेगी। दिल्ली के 10 मैचों में सिर्फ छह अंक हैं। वैसे भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है लेकिन फिलहाल टीम अगर मगर के फेर में फंसी है। बुधवार को दिल्ली में बारिश हुई थी लेकिन गुरुवार को इसकी संभावना कम है। हालांकि दिल्ली का मौसम पलक झपकते ही बदल जाता है। दिल्ली ने पिछला मैच भी यहां बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स से डकवर्थ लुइस पद्धति नियम के तहत चार रन से जीता था। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर पर एक बार फिर से दारोमदार रहेगा। शॉ टीम को शानदार शुरुआत दिला देते हैं और फिर अय्यर पारी को संभाल लेते है लेकिन दिल्ली की समस्या उसके बल्लेबाजों का एक इकाई के रूप में नहीं चल पाना है। अब उसका समाना हैदराबाद से होगा जिसकी गेंदबाजी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ है। शॉ के अलावा रिषभ पंत भी आक्रामक शॉट खेलकर टीम के स्कोर को चुनौतीपूर्ण देने का माद्दा रखते हैं। हालांकि दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी जेसन रे, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस और ग्लेन मैक्सवेल भी नहीं चल सके हैं। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने 13 विकेट चटकाए हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।