हैदराबाद : 9 मैचों 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है, जबकि बेंगलुरू 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक लेकर छठे नंबर पर है। यह टूर्नामेंट का 39वां मैच होगा। मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा, इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित की जाएगी। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी की इसमें अहम भूमिका रही है। दोनों बीच के ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे हैं और न ही उन्हें विकेट पर जमे रहने देते हैं। मध्यम क्रम में यूसुफ पठान बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई थी। तेज गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन टीम की धुरी बने हुए हैं, उन्हें हालांकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को संभाल सके। शिखर धवन का बल्ला शुरू के मैचों में तो चला लेकिन उसके बाद गब्बर खामोश हो गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दम पर खेल रही है, कम से कम अभी तक का खेल देखकर को ऐसा ही लग रहा है। जिन मैचों में टीम जीती है, उनमें इन दोनों बल्लेबाजों का योगदान रहा है। कोहली की आस यही है कि उनके गेंदबाज अपनी फॉर्म को जारी रखें। बल्लेबाजी में ब्रेंडन मैक्कुलम, मनदीप सिंह और मनन वोहरा पूरी तरह से विफल रहे हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर पूरा दारोमदार है, उमेश यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है।