स्पोर्ट्स
हैमिल्टन ने चौथा विश्व खिताब जीता, वर्स्टाप्पेन मैक्सिको में जीते
मैक्सिको सिटी : लुईस हैमिल्टन ने विश्व चैम्पियनशिप में चौथा खिताब जीत लिया लेकिन यहां मैक्सिको ग्रां प्री में सेबेस्टियन वेट्टल से पहले लैप में टकराने के बाद वह नौवे स्थान पर रहे। हैमिल्टन को खिताब जीतने के लिए शीर्ष 5 में रहना था अगर वेट्टल यह रेस जीतते। रेडबुल के मैक्स वर्स्टाप्पेन ने रेस जीती । फेरारी के वेट्टल चौथे स्थान पर रहे । हैमिल्टन चार बार खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश रेसर हो गए। उनसे अधिक खिताब जर्मनी के माइकल शूमाकर ( 7) और अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फांगियो ( 5 ) ने जीते हैं ।