अन्तर्राष्ट्रीय

हैरतअंगेज: सोंब्रा नाम के कुत्ते को मिली मारने की धमकी, अब तक 68 करोड़ रुपये का लगवा चूका है चूना

Latest Breaking News in Hindi - NewsonFloor

नई दिल्ली: कोलंबिया एक ऐसा देश है| जहां से पूरी दुनियाभर में ड्रग तस्करी होती हैं और यह ड्रग कारोबार के लिए जाना जाता है। यहां पर सालों से ड्रग तस्कर अपना-अपना कारोबार जमाए बैठे हैं, लेकिन सोंब्रा नाम के एक कुत्ते ने कई तस्करों का जीना मुश्किल कर दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि कोलंबिया की पुलिस ने खुद इस कुत्ते के बारे में ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता सोंब्रा पिछले 2 साल से कोलंबिया के पुलिस विभाग में काम करता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कुत्ते की मदद से कोलंबिया पुलिस ने अभी तक 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोंब्रा की ड्यूटी दो बड़े एयरपोर्ट पर लगी है| जहां पर इस कुत्ते ने 2 साल में करीब 68 करोड़ रुपये का ड्रग पकड़वाने में मदद की है। इस खास कुत्ते से परेशान तस्करों ने इनाम देने का प्रस्ताव रखा है| उनका कहना है की जो भी सोंब्रा को जिंदा या मुर्दा लाएगा उस व्यक्ति को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।तस्करो ने 50 लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार सोंब्रा ने मार्च 2016 में पहला केस सुलझाया था। तब उस कुत्ते ने सूंघने की स्पेशल क्षमता की वजह से केले के बॉक्स में छिपाकर रखे गए 2958 किलो कोकीन को जब्त कराया था। यह बॉक्स बेल्जियम तस्करी किया जा रहा था। इसके बाद मई 2017 में सोंब्रा ने बेल्जियम भेजे जा रहे 1.1 टन कोकीन को जब्त कराया था। इसके बाद 5.3 टन कोकीन भी पकड़ाया गया था। सोंब्रा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता है। इसके साथ 2 खास गनमैन भी रहते हैं। एयरपोर्ट पर पीक आवर्स में करीब 6 घंटे के लिए कुत्ते को ड्यूटी पर रखा जाता है। कुत्ते के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी बताते हैं, कि यह अन्य कुत्तों से काफी तेज है। कुत्ते की उम्र करीब 6 साल है। वह कोलंबिया में काफी मशहूर है।

Related Articles

Back to top button