अपराध

हैवन पड़ोसन : 5 साल की बच्ची को 15वी मंज़िल से निचे फेंका

crime-news_5858da49495b9मुम्बई:आस पडोश में लड़ाई की खबरे तो आम तौर सुनने को मिलती रहती है.लेकिन मुम्बई में दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई का खामियाजा एक 5 साल की  बच्ची को अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा  इसकी कभी किसी ने कल्पना भी नही की होगी. 

जी हां हम बात कर रहे है ट्रैफिक महिला कांस्टेबल के झगडे की. जहां उसका झगड़ा पड़ोस में रहने वाली महिला से हो गया था.उसके बाद गुसाई महिला ने ट्रैफिक महिला कांस्टेबल की छत में खेल रही बच्ची को 15वी मंज़िल से फेक दिया जहां उस बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
       
छत से निचे गिरी बच्ची को केईएम अस्पताल ले जाया गया,वहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

जहाँ एक ओर पड़ोसियों को घर का हिस्सा माना जाता है वही दूसरी और ऐसे पडोसी भी है जो कि अपने पडोसी का घर भी उजाड़ सकते है

Related Articles

Back to top button