हॉकी को और अधिक प्रोत्साहन मिलना चाहिए : अक्षय कुमार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-51-copy.png)
मुम्बई : हॉकी पर आधारित अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ में मुख्य किरदार निभाने जा रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि इस खेल को लोगों से अधिक लोकप्रियता और प्रोत्साहन मिलना चाहिए, क्योंकि इसके साथ देश का गौरवशाली इतिहास जुड़़ा है। अक्षय ने कहा कि लोगों को क्रिकेट के बजाय हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल जैसे अन्य खेलों के बारे में भी जानना चाहिए। मुझे लगता है कि दर्शकों को हॉकी के बारे में और अधिक जानना चाहिए तथा इसे प्रोत्साहित करना चाहिए। बालीवुड के खिलाड़ी के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि 1948 में क्या हुआ था। भारत के आजाद होने के बाद हमने ओलंपिक में कैसे हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता था। मुझे लगता है कि चीजें भी काफी बदल चुकी हैं, क्योंकि सरकार काफी मदद कर रही है। इस खेल में काफी संख्या में पदक आ रहे हैं, इसलिए मैं इस उत्साह को देखकर खुश हूं।