अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

हॉकी विश्व कप : आस्टे्रलिया से ‘अंतिम लड़ाई’ जीतना चाहेगा भारत

hockeyद हेग । राबोबैंक एफआईएच हॉकी विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे चार में से दो मैचोें में हार मिली है और सिर्फ एक में जीत मिल सकी है। अब भारत को सोमवार को अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलना है और आस्टे्रलिया को इस ‘अंतिम लड़ाई’ हराकर भारत निश्चित तौर पर सम्मान हासिल करना चाहेगा। भारतीय टीम ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ चौथे क्रम पर है जबकि आस्टे्रलिया 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत को पहले मैच में बेल्जियम ने 3-2 से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड ने उसे 2-1 से पीटा और फिर स्पेन ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोका। भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ अपने खेल का स्तर सुधारते हुए 3-2 से जीत हासिल की और खुद को छह टीमों के ग्रुप नीचे जाने से रोका। आस्टे्रलिया के खिलाफ भारत को जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि बीते 5 साल में आस्ट्रेलियाई टीम एक बार भी भारत से नहीं हारी है। आस्टे्रलियाई टीम इस साल विश्व कप में अब तक अजेय है। उसने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-० से हराया और फिर स्पेन को 3-० से पीटा। तीसरे मैच में आस्टे्रलिया ने बेल्जियम को 3-1 से और फिर इंग्लैंड को 5-० से हराया। आस्टे्रलियाई टीम ने कुल 15 गोल किए हैं और सिर्फ एक गोल खाया है। आस्टे्रलिया को हराने के लिए भारत को खास रणनीति और बेहतरीन फार्म के साथ मैदान में उतरना होगा लेकिन भारत को हराने के लिए आस्टे्रलियाई टीम को अपनी तैयारियों में कुछ खास पैनापन लाने की जरूरत नहीं। ऐसे में भारत के लिए मुश्किल यह है कि वह हैरतअंगेज प्रदर्शन के साथ जीत हासिल कर तालिका में अपनी स्थिति सुधारता या फिर पुरानी स्थिति में बना रहता है। भारतीय कप्तान सरदार सिंह लगातार कहते रहे हैं कि उनकी टीम मैच दर मैच अपने प्रदर्शन को सुधार रही है। अब सरदार और उनके साथियों के सामने ग्रुप चरण के अंतिम पड़ाव पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चुनौती है क्योंकि आस्टे्रलिया को हराने के लिए इससे कम कुछ मंजूर नहीं।

Related Articles

Back to top button