स्पोर्ट्स

हॉकी विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दाग चुके हैं सिमरनजीत सिंह, पूल में शीर्ष पर भारत

नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप में पांच दिन के बाद अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और भारत अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर विराजमान हैं। ग्रुप-स्टेज में बड़ी टीमों के आगे कमज़ोर टीमों को संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन क्वार्टर-फाइनल स्टेज धीरे-धीरे पास आ रही है। भारत और नीदरलैंड्स, बड़ी जीत के अंतर के कारण लगभग क्वार्टर-फाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। लेकिन भारतीय फैन्स के लिए ख़ुशी की बात यह है कि सबसे ज्यादा गोल करने की दौड़ में सबसे आगे चलने वाला खिलाड़ी, भारतीय है। अभी तक युवा मिड-फ़ील्डर सिमरनजीत सिंह टॉप पर है, कुल तीन गोल दाग चुका है। हालाँकि नीदरलैंड्स के योरोन हर्ट्ज़बर्गर भी तीन गोल कर चुके हैं और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। सिमरनजीत सिंह ने पहले मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ दो गोल किये।

वहीँ बेल्जियम के खिलाफ़ रोमांचक मुक़ाबले में सिमरनजीत सिंह ने भारत को बढ़त दिलाई थी, लेकिन दुखद बात यह रही कि बेल्जियम के खिलाफ़ मुक़ाबला ड्रा के रूप में ख़त्म हुआ। इस युवा मिड-फ़ील्डर ने कप्तान मनप्रीत सिंह का अभी तक भरपूर साथ निभाया है। ज्ञात हो कि 2018 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को रजत पदक जिताने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं सिमरनजीत। भारतीय स्क्वाड से आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और हरमनप्रीत सिंह एक-एक गोल कर चुके हैं। लेकिन बागडोर, सिमरनजीत सिंह ने ही संभाली हुई है। विश्व कप में भारतीय टीम, एक जीत और एक ड्रा के साथ ग्रुप-सी में चार अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। आठ दिसंबर को भारतीय टीम को कनाडा के खिलाफ़ मैदान पर उतरना है। वहीँ बेल्जियम को दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। दक्षिण अफ्रीका इस ग्रुप से एकमात्र टीम है जो बाहर हो चुकी है। लेकिन कनाडा के लिए अभी भी क्वार्टरफाइनल के दरवाज़े खुले हैं। लेकिन भारत के खिलाफ़ उन्हें जीत हासिल करनी होगी।

Related Articles

Back to top button