
एजेन्सी/मुंबई।विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लव गेम्स’ का गाना ‘निर्वाना’ रिलीज हो गया है। गाने में गौरव अरोरा और तारा आलिशा बेरी बेहद बोल्ड सीन दिखाए गए हैं।
यह गाना कम्पोज हल्दीपुर और सिद्धार्थ हल्दीपुर ने किया है। ‘लव गेम्स’ में गौरव अरोरा, पत्रलेखा, और तारा अलीशा बेरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म हाई प्रोफाइल पार्टियों के पर्दे के पीछे छुपे सच और वाइफ स्वैपिंग पर फोक्सड है। फिल्म का निर्माण महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने किया है।
NIRVANA Video Song | LOVE GAMES | Gaurav Arora, Tara Alisha Berry, Patralekha | T-SERIES