हॉन्गकॉन्ग विवाद पर अमेरिका चीन के बीच जुबानी जंग
वॉशिंगटन : ट्रेड वॉर के बाद अब अमेरिका और चीन हॉन्कॉन्ग नए मुद्दे पर भिड़ गए हैं। हॉन्कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थित आंदोलन को लेकर अमेरिका और चीन के बीच शब्द युद्ध काफी आगे बढ़ गया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने शुक्रवार को बताया, अधिकारिक चीनी मीडिया की तरफ से अमेरिकी राजनयिक द्वारा हॉन्कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थित आंदोलन के छात्र नेताओं से मिलने की खबरें खतरनाक स्थिति में आ गई हैं। इन्हें तत्काल रोका जाना चाहिए। हॉन्गकॉन्ग के पेइचिंग समर्थित ता कुंग प्रो ने खबर दी कि हॉन्कॉन्ग में अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल के राजनीतिक यूनिट प्रमुख जूली ऐडा ने लोकतंत्र समर्थित नेताओं से मुलाकात की। रिपोर्ट में जूली और उनके परिवार के सदस्यों के करियर का भी जिक्र किया गया है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने इस आंदोलन को लेकर स्वतंत्र जांच की मांग की है। इसके बाद चीन ने ब्रिटेन को उनके आतंरिक मामलों से बाहर रहने को कहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने शुक्रवार को हॉनकॉन्ग सीईओ कैरी लैम से बात करने के बाद जांच की मांग की। इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ शुनयिंग ने कहा, यह पूरी तरह गलत है कि ब्रिटेन की सरकार दबाव बनाने के लिए सीधे तौर पर हॉन्कॉन्ग के चीफ एग्जिक्यूटिव से बात करे।